कोरोना India LIVE: नगालैंड ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया, बेंगलुरु में भी 14 से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक सब बंद, देश में 8.30 लाख केस Read it later

कोरोना India LIVE: नगालैंड ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया
Photo – AFP



दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 30 हजार 763 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बेंगलुरु के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 14 जुलाई रात 8 बजे से 22 जुलाई सुबह 5 बजे तक फुल लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

वहीं, नगालैंड में भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। पहले यह 16 जुलाई को खत्म होना था। मगर राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे 15 दिन और बढ़ा दिया है। उधर, यूपी में लॉकडाउन पहले ही दिन फेल दिखा। लोग बाहर घूमते दिखे। पुलिस ने चालान बनाए।

दिल्ली में नहीं होंगी परीक्षाएं

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम नहीं होंगे। इनमें सभी आगामी सेमेस्टर और टर्मिनल (फाइनल) एग्जाम भी शामिल होंगे। सभी यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि बिना लिखित परीक्षाएं कराए, छात्रों को पुरानी परीक्षाओं के आधार पर या पुराने सेमेस्टर के आधार पर या अन्य मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करें। इसके लिए यूनिवर्सिटीज अपने पैरामीटर्स तय कर सकती हैं।”

  • प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देश में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अफसर मौजूद थे। मोदी ने कहा, ‘ऐसा ही काम एनसीआर में बढ़ते केसों को रोकने के लिए होना चाहिए।’ दिल्ली में एक लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हो गए हैं, लेकिन रिकवरी रेट 77% के करीब है।

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने लिखा, ”इस कठिन समय में परीक्षाएं कराना सुरक्षित नहीं होगा। छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के हित में परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए। छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर देकर प्रमोट कर देना चाहिए।” 

  • एतिहाद एयरवेज़ ने अबू धाबी के लिए 12 से 26 जुलाई तक स्पेशल पैसेंजर फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला लिया है। ये फ्लाइट्स देश के 6 एयरपोर्ट बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से उड़ानें भरेंगी। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 24 घंटे में 27 हजार 114 मामले सामने आए और 519 लोगों की जान गई। देश में अब तक 8 लाख 20 हजार 916 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 83 हजार 407 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, 5 लाख 15 हजार 386 लोग स्वस्थ हो गए हैं। देश में अब तक 22 हजार 123 मौतें हो चुकी हैं। 
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार को बताया कि देश में अब तक एक करोड़ 13 लाख 7 हजार 2 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे 2 लाख 82 हजार 511 सैंपल की जांच की गई।
  • ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए त्वचा से संबंधित बीमारी (सोरायसिस) के इटोलीजुमैब इंजेक्शन के सशर्त इस्तेमाल को मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल उन मरीजों पर किया जा सकेगा, जो संक्रमित होने के बाद मेडिकल टर्म एआरडीएस से पीड़ित हैं। इस स्थिति में सांस संबंधी दिक्कतें भी होती हैं। डीसीजीई के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी से कहा- भारत में कोविड-19 के मरीजों पर इस इंजेक्शन का परीक्षण किया गया था। इसके नतीजे काफी अच्छे मिले।

रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए : शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए। वहीं, 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़े। कर्नाटक में 22 सौ 23 और दिल्ली में 2 हजार 90 नए मरीज मिले।

Corona India update | corona India | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *