राम मंदिर के लिए भांजे की भेंट: मां कौशल्या के मंदिर से गौ भक्त मोहम्मद फैज खान पदयात्रा पर निकले Read it later

Ram Mandir: अयोध्या में बनने वाले रामलला के मंदिर की नींव में ननिहाल की मिट्टी भी डाली जाएगी। रायपुर के चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर से मिट्टी लेकर गौ सेवक मोहम्मद फैज खान गुरुवार को अयोध्या की पदयात्रा पर निकले। वह 5 अगस्त को भव्य मंदिर के शिलान्यास के दिन अयोध्या पहुंचेंगे।

रोजाना 60 किलोमीटर पैदल चलेंगे

रायपुर के जयस्तंभ चौक से शुरू हुई इस यात्रा में फैज खान रोजाना 60 किलोमीटर पैदल चलेंगे। वह कुल 796 किमी का सफर पैदल ही तय करेंगे। वह बिलासपुर, अमरकंटक, शहडोल और प्रयागराज होते हुए अयोध्या (Ram Mandir) पहुंचेंगे। इस यात्रा को लेकर फैज ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की ओर से रामलला को भांचा (भांजा) भेंट है।

सनातन परंपरा में हर शुभ काम में ननिहाल का योगदान होता है – फैज

रायपुर के रहने वाले फैज खान की पहचान गौ भक्त के रूप में होती है। फैज ने कहा- भगवान राम का ननिहाल दक्षिण कौशल, जो मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ के नाम से जाना जाता है। भगवान राम ने 14 साल के वनवास के दौरान यहां भी अपना वक्त गुजारा था।

फैज कहते हैं कि सनातन परंपरा के मुताबिक, हर शुभ काम में ननिहाल का योगदान होता है। यहां के लोगों की इच्छा और भावना है कि भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए भगवान राम के ननिहाल से भी भेंट दी जाए।

रामलला का मंदिर 318 खंभों पर स्थिर रहेगा :वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा बोले- 120 एकड़ भूमि पर 5 गुंबदों वाला तीन मंजिला मंदिर होगा, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं

चांदी की डिब्बी में मंत्रोच्चार के साथ भरी गई है चंद्रखुरी की मिट्टी

इससे पहले फैज चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर पहुंचे। वहां पंडितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ मंदिर से मिट्टी लेकर चांदी की डिब्बी में भरी गई। इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। फिर जय श्रीराम लिखे एक लाल कपड़े में डिब्बी को बांधकर यात्रा के लिए निकले। चंद्रखुरी को ही भगवान राम (Ram Mandir) की ननिहाल माना जाता है। यहां पर बने मंदिर में भगवान राम को गोद में लिए हुए माता कौशल्या की मूर्ति है।

CM योगी ने कहा था- ननिहाल के बाद अब अयोध्या में जरूर बनेगा मंदिर

रायपुर में 2013 में भगवान राम के भव्य मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन हुआ था। तब योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वे तब गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और गोरखपुर से सांसद थे। तब योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि भगवान राम के ननिहाल में तो राम मंदिर बन ही गया है। अब जल्द ही अयोध्या में भी मर्यादा पुरुषोत्तम के मंदिर का रास्ता निकलेगा और वहां भव्य निर्माण कराया जाएगा।

 

Ram Mandir | Soil From Jhansi Ki Rani Laxmi Bai  | Kaushalya Mata Temple Sent To Ayodhya | Raipur Chhattisgarh Mohammad Faiz Leaves Ayodhya |
ये भी पढ़ें –

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *