…तो कैप्टन कूल धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की ये थी वजह Read it later

MS-DHONI
Mahendra singh dhoni | source: google


Table of Contents

अपने इंस्टा पोस्ट में बैकग्राउंड सॉन्ग लगाया… मुकेश का गया गीत… मैं पल दो पल का शायर हूं…

स्पोर्ट्स डेस्क.    (MS Dhoni Announces Retirement) साल 2011 का विश्वकप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट की पोस्ट में खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा कि ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए मेरी ओर से बहुत— बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मेरे सभी फेंस मुझे रिटायर ही समझें।’ अपने इसी पोस्ट के साथ धोनी ने पुराने गीत के साथ एक यादगार वीडियो भी साझा किया है. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते दिखाई नहीं देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल पहले की तरह खेलते रहेंगे।

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

Dhoni के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज 

MS Dhoni Announces Retirement
Mahendra singh dhoni | source: google


39 वर्षीय कैप्टन कूल MS Dhoni इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। (MS Dhoni Announces Retirement)  हालांकि वे वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिन में ही धोनी ने पत्र लिख कर संन्यास के बारे में बताया था. गौरतलब है कि धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कैप्टन भी रह चुके हैं. आपको बता दें कि माही के नाम कई बड़े विश्व कीर्तिमान भी दर्ज हैं।


धोनी का सन्यास एक युग का अंत

महेंद्र सिंह धोनी के रियारमेंट पर देश व दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने विचार साझा किए हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने MS Dhoni के संन्यास लेने के बाद इस क्षति को एक युग का अंत बताया है। वहीं धोनी के रियारमेंट के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

 

Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020

I join millions of cricket fans across the globe to thank @msdhoni for his unparalleled contributions to Indian Cricket. His cool temperament has turned several hot encounters in India’s favour. Under his captaincy India was crowned World Champions twice in different formats.

— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020

2011 में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे

उनके क्रिकेट कोर एरिया की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसे में माही सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर भी हैं। mahendra singh dhoni ने TEST में 294, वनडे में 444 और टी-20 में 91 कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. इसके अलावा अपनी कप्तानी में धोनी ने भारत को क्रिकेट में वर्ष 2011 में फिर से विश्व विजेता भी बनाया था. इसके इतर 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप भी अपने नाम किया था।

Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you’ve gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you’ve done for the country will always remain in everyone’s heart…… pic.twitter.com/0CuwjwGiiS

— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020

2021 टी20 विश्वकप की मेजबानी भारत नहीं कर पाया तो श्रीलंका या यूएई में होगा ट्रांसफर

 Mahendra Singh Dhoni | MS Dhoni Announces Retirement | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *