वजन घटने और बढ़ने का विज्ञान समझें: हफ्तेभर सिर्फ 5 घंटे ही सोएं तो एक किलो तक बढ़ सकता वेट, वहीं ब्रेकफर्स्ट में हाइ प्रोटीन लें तो दिनभर की 60 प्रतिशत भूख घटेगी Read it later

Science Of Reducing Weight: अधिक वजन होना हृदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक और कुछ अलग तरह के कैंसर का एक प्रमुख कारण बन सकता है। ऐसे में बढ़ती उम्र में आपको वजन पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है।

 

यदि वेट लॉस प्रोग्राम को फॉलो किया जाए तो एक माह के भीतर 3 किलो तक वजन कम किया जा सकता है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन भी इसकी पुष्टि करती है। ऐसे में हैल्थ एंड डाइट एक्सपर्ट्स से जानिए वजन कम करने के ये पांच तरीके…

 

Table of Contents

1. नाश्ते में हाइ प्रोटीन का सेवन करें: हंगर डिजायर को 60% तक कम कर देगा ये तरीका (Science Of Reducing Weight)

नाश्ते में हाइ प्रोटीन का सेवन करें
image credit | gigadocs.com

 

यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में प्रकाशित शोध के अनुसार, शरीर को कार्बोहाइड्रेट की तुलना में प्रोटीन को पचाने के लिए अधिक कैलोरी खर्च करने की आवश्यकता होती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के एक अध्ययन के अनुसार, यदि प्रोटीन की मात्रा में पूरे दिन में कंज्यूम की गई कुल कैलोरी में से 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है तो भूख की इच्छा 60 प्रतिशत तक कम हो जाती है और कैलोरी इंटेक घटने लगता है।

 

2. दालें, पत्तेदार सब्जियां और नट्स जैसे खाद्य पदार्थों से वजन घटेगा

. दालें, पत्तेदार सब्जियां और नट्स जैसे खाद्य पदार्थों से वजन घटेगा
(फोटो: iStock)

Science Of Reducing Weight : वेब एमडी के अनुसार दालें और बीन्स प्रोटीन और फाइबर के अच्छे स्रोत हैं। ये कैलोरी की मात्रा कम करते हैं। ऐसी ही पत्तेदार सब्जियों में हाई फाइबर और लो कैलोरी पाई जाती है,

जिससे भूख कम लगती है। वजन कम करने में मदद करता है। नट्स में प्रोटीन के साथ-साथ कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो वजन को नियंत्रित करने में मददगार होते हैं।

 

3. रात को अच्छी नींद लें‚ कम सोने से भूख कम करने वाला हार्मोंस में कमी आती है और भूख बढ़ने लगती है 

रात को अच्छी नींद लें
image credit | Andisheh A

 

Science Of Reducing Weight : नींद की कमी भूख को कम करने वाले हार्मोन लेप्टिन के रिसाव को कम करती है। साथ ही फूड डाइजेस्टिंग हॉर्मोन ग्रेलिन भी बढ़ता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के अनुसार यदि कोई व्यक्ति एक हफ्ते में सिर्फ 5 घंटे की नींद लेता है तो उसके वजन में एक किलो बढ़ोतरी हो सकती है।

 

3. आराम से चबाएं ताकि दिमाग तक सिग्नल जाए कि आपका पेट भर गया है

आराम से चबाएं ताकि दिमाग तक सिग्नल जाए कि आपका पेट भर गया है
image credit | indiatimes.com

 

हेल्थ मैगजीन हेल्थ लाइन के अनुसार फूड डाइजेस्टिंग हॉर्मोन ग्रेलिन और भूख कंट्रोल करने वाले हॉर्मोन्स के सिग्नल्स को दिमाग तक पहुंचने में 20 मिनट का समय लगता है। ऐसे में तेजी से खाने पर आप ज्यादा कैलोरी का सेवन कर चुके होते हैं और सिग्नल दिमाग तक लेट पहुंचता है।

 

4. शुगर मिले ड्रिंक और फ्रूट जूस से दूर रहें

हार्वर्ड के अनुसार टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, मीठा पेय और मीठे फलों के रस वजन नियंत्रण प्रणाली को बाधित करते हैं।

अगर रोजाना एक ड्रिंक सोडा, कोला, फ्रूट पंच, एनर्जी ड्रिंक का सेवन किया जाए और दूसरे खाने से कैलोरी कम नहीं की जाए तो एक साल में लगभग 2 किलो वजन बढ़ जाता है।

 

The Science of Weight Loss | lose weight | what not to eat | Science of Weight Loss |

 

ये भी पढे़ं –

Home Remedies For Tooth Cavity: दांतों व मुंह की दुर्गन्ध का रामबाण इलाज‚ इन 4 नुस्खों के जरिए मिल सकता है प्रॉब्लम से परमानेंट छुटकारा

 जवानी में ही बाल हो रहे सफेद? करें ये आसान उपाय‚ यकीन मानिए जड़ से आएंगे ब्लैक हेयर्स

Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ

Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह  

LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए 

 फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ

 पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा

सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में वो एम्पीथियेटर बनाया जहां से क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी घोषित किया गया 

 यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे, पढ़िए तथ्य और शोध पर आधारित पूरी खबर 

 पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है?  जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *