Elon Musk पर यौन उत्पीड़न का आरोप: फ्लाइट अटेंडेंट को इरोटिक मसाज के बदले गिफ्ट ऑफर किया, खामोश रहने के लिए ₹1.93 करोड़ दिए Read it later

sexual assault scandal 'Elongate

स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO इलॉन मस्क (Elon Musk) पर सेक्शुअल हरासमेंट का आरोप लगा है। (sexual assault scandal ‘Elongate’) इस मामले पर चुप रहने के लिए स्पेसएक्स ने फ्लाइट अटेंडेंट (assaulting a flight attendant) को 2,50,000 डॉलर (करीब 1.93 करोड़ रुपए) दिए थे। यौन उत्पीड़न का यह इंसिडेंट 2016 का बताया जा रहा है और यह रकम उन्होंने 2018 में दी गई थी।

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट स्पेसएक्स की कॉरपोरेट जेट फ्लीट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करती थी। उसने मस्क पर आरोप लगाया है कि मस्क ने बिना उसकी परमिशन के उसके पैर पर हाथ फेरा और सेक्शुअली इन्वॉल्व होने को कहा।

इरोटिक मसाज के बदले हॉर्स गिफ्ट करने का ऑफर

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंडेट की फ्रेंड के इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कहा गया है कि मस्क ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और उसे इरोटिक मसाज के बदले घोड़ा देने का ऑफर दिया, क्योंकि वो हॉर्स राइडिंग का शौक रखती थी।

रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट को मसाज की ट्रेनिंग और इसका लाइसेंस लेने के लिए कहा गया, ताकि वे तसल्ली से मस्क की मसाज कर सके। मस्क के गल्फस्ट्रीम G650ER के प्राइवेट केबिन में ये इंसीडेंट हुआ था। 

गल्फस्ट्रीम G650ER
गल्फस्ट्रीम G650ER के अंदर का रूम। इसी तरह के रूम का इस्तेमाल मस्क भी करते हैं।

मस्क ने मामले को पॉलिटिकली इंस्पायर्ड बताया 

इनसाइडर ने जब इस घटना को लेकर मस्क से कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने जवाब देने के लिए और समय मांगते हुए कहा कि… इस कहानी में और भी कई पहलू हैं जो सामने नहीं आए हैं..। उन्होंने इसे पॉलिटिकली इंस्पायर्ड बताते हुए लिखा कि यदि मैं यही सब कर रहा होता तो 30 साल के कॅरियर में ये सभी बातें सामने आ चुकी होतीं।’

इलॉन मस्क (Elon Musk)  ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया है और इसे ‘एलनगेट’ नाम दिया है। दरअसल, 2021 में उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘यदि मुझसे जुड़ा कभी कोई स्कैंडल होता है, तो *कृपया* इसे एलनगेट कहना।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाया है।

Finally, we get to use Elongate as scandal name. It’s kinda perfect. 🤣 https://t.co/qSNH7lsn72

— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022

आरोप है कि मस्क ने अपने प्राइवेट पार्ट को एक्सपोज किया

फ्लाइट अटेंडेंट ने अपनी दोस्त को बताया था कि एलन मस्क ने 2016 में उड़ान के दौरान अपने पूरे शरीर की मालिश के लिए उसे कमरे में आने के लिए कहा था। जब वह पहुंची, तो उसने पाया कि मस्क ने केवल शरीर के निचले आधे हिस्से को चादर से ढक रखा था। मालिश के दौरान मस्क ने अपने जननांगों को एक्सपोज किया और फिर उसके अंगो को छुआ।

इसके बाद मस्क (Elon Musk) ने सेक्शुअली इन्वॉल्व होने के लिए महिला अटेंडेंट को हॉर्स गिफ्ट करने का ऑफर दिया। इस पर अटेंडेंट ने मना कर दिया और बिना किसी सेक्शुअल एक्ट में इन्वॉल्व हुए मसाज करना जारी रखा। उसने कहा, फ्लाइट अटेंडेंट इज नॉट फॉर सेल…। वह पैसे और गिफ्ट के लिए सेक्शुअल फेवर नहीं करती। यह इंसीडेंट लंदन की फ्लाइट के दौरान हुई थी।

Elon Musk of sexually assaulting a flight attendant

फ्लाइट अटेंडेंट को निकालने की कोशिश

फ्लाइट अटेंडेंट ने अपनी दोस्त को बताया कि इस इंसीडेंट के बाद उसे लगा कि चीजें सामान्य रहेंगी, लेकिन उसने महसूस किया कि उसके साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा था। उसकी शिफ्ट में कटौती कर दी गई और वह स्ट्रैस फील करने लगी। उसे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है और उसे सजा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें –  सरकार ने सस्ते किए दाम लेकिन इस पेट्रोल पंप पर तो फ्री में मिलने लगा पेट्रोल‚ मुफ्त में लोगों ने कराए टैंकफुल 

HR डिपार्टमेंट में कंप्लेन के बाद हुई डील

2018 में जब फ्लाइट अटेंडेंट को लगने लगा कि मस्क (Elon Musk) के प्रपोजल को स्वीकार नहीं करने पर  स्पेसएक्स में उसके अधिकार और मौके कम हो गए है तो उसने कैलिफोर्निया के एक एम्प्लॉयमेंट लॉयर को हायर किया। लॉयर के जरिए कंम्प्लेन कंपनी के HR डिपार्टमेंट को भेजी। इसके बाद एक मीडिएटर के साथ सेशन में कंम्प्लेन का सॉल्यूशन निकाला गया। 

इस सेशन में मस्क भी शामिल हुए थे। मामला कभी भी कोर्ट तक नहीं पहुंच पाया। नवंबर 2018 में मस्क, स्पेसएक्स और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच एक डील हुई। इस डील के तहत ही अटेंडेंट को $2,50,000 दिए गए।

sexual assault scandal ‘Elongate’ | tesla | Elon musk net worth | SpaceX sexism | elongated muskrat meme | Elon Musk net worth | reports accused Tesla and SpaceX CEO Elon Musk | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *