कबड्डी मैच खेलते खिलाड़ी की मौत: विपक्षी खिलाड़ी को छूकर भागते वक्त गिरा तो फिर नहीं उठा- VIDEO वायरल Read it later

 

Kabaddi Player Dead
फोटोः सोशल मीडिया।

Kabaddi Player Dead: तमिलनाडु के पनरुती के नजदीक सिथत मणदिकुप्पम गांव (Manadikuppam village) में एक कबड्डी प्लेयर की मैच खेलते- खेलते ही मौत हो गई। घटना रविवार को जिला स्तर मैच के वक्त हुई‚ लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला मंगलवार को पता चला।

जानकारी के अनुसार मैच के समय जब कबड्डी प्लेयर विमलराज की रेड करने का चांस आया तो वो  विपक्ष के पाले में खेल नियम के अनुसार सांसें थाम कर दांव खेलने एंटर हुआ। इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने विमल को घेर कर नीचे की ओर गिरा दिया। इसी बीच एक प्लेयर का पांव विमल की सीने पर आ गया, लेकिन तब तक विमल अपने 2 पॉइंट ले चुका था‚ लेकिन इसके बाद विमल उठ नहीं सका। उसके साथी खिलाड़ियों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Kabaddi Player Dead
फोटोः सोशल मीडिया।

पुलिस ने मृतक खिलाड़ी का शव पोस्टमॉर्टम भी कराया गया था।  बताया जा रहा है कि विमल की मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Kabaddi Player Dead
फोटोः सोशल मीडिया।

हादसे  के बाद इलाके में मातम पसर गया। साथी प्लेयर्स और परिवार वालों का रो-रो कर कर बुरा हाल हो चुका है। वहीं अब विमल का कबड्डी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर  शेयर किया जा रहा है।

A 22-year-old student died of suspected heart attack while he was playing #Kabaddi at #Manadikuppam on Sunday night.

The police said the deceased, #Vimalraj, was studying 2nd year https://t.co/Y3z8surDu2 Zoology in a private college in #Salem district.#TamilNadu #Cuddalore pic.twitter.com/NdAkMbi1eb

— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 26, 2022

 

विमल के पार्थिव शरीर के साथ ट्रॉफी भी दफनाई गई

विमल की मौत के बाद उसके परिजनों ने का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमल की देह के साथ उसकी जीती हुई ट्रॉफी को उसके पिता दफनाते नजर आ रहे हैं।

Kabaddi Match | Kabaddi Player Dead | kabaddi player death | Manadikuppam village | Panruti | Salem | Tamil Nadu | 

ये भी पढे़ं – 

 Sam Northeast: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड!

WWE के खूंखार Omos के Money in the bank 2022 में कैसे उड़े होश, 7 रेसलरों ने मिल कर दी धुनाई 

 तेंदुलकर को लेकर अख्तर का कन्फेशन : कहा-2006 के कराची टेस्ट में हर कीमत पर सचिन को चोटिल करना चाहता था..

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *