पेंटर मजदूर को IT ने भेजा 66 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा माजरा Read it later

Bhilwara news

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर को आयकर विभाग (income tax department) की ओर से 66 करोड़ रुपये का नोटिस मिला। दरअसल, आयकर विभाग अजमेर ने जिले के हुरदा नुवासी रंग लगाने वाले युवक को हुरदा निवासी गोविंद भील को नोटिस दिया है। इस शख्स की ये गलती थी कि उसने हिंदुस्तान जिंक में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने दस्तावेज एक व्यक्ति को दिए और उससे खाता खुलवा लिया। बाद में जो हुआ वो चौंकाने वाला था। 

बहरहाल नोटिस मिलने के बाद उनके परिवार पर काफी संकट आ खड़ा हुआ है। पत्नी और दो बच्चियों के साथ कच्चे घर में रहने वाले गोविंद दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी बमुश्किल से रंगाई पुताई करके कमा पाता है।   

गोविंद भील का कहना है ​कि मकानों और सार्वजनिक स्थलों के लिए रंगाई पुताई का काम करता है। उसके अनुसार साल 2017 में उसने पास ही के हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में काम करने के लिए पैन कार्ड बनवाकर बैंक में खाता खुलवाया था। उसका कहना है कि खाता खुलवाने के बाद भी उसे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में नौकरी नहीं मिल पाई। उसने बताया कि खाता खुलाने से लेकर लंबे समय तक किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं हुआ। गोविंद ने बताया कि उसे नहीं पता कि किसने और कैसे उसके बैंक खाते का इस्तेमाल किया।

Table of Contents

खाते से हुआ 66 करोड़ का लेन-देन

गोविंद भील का कहना है कि आयकर का नोटिस मिलने के बाद वो 14 जुलाई को अजमेर आयकर कार्यालय में प्रस्तुत हुआ तो उसे बताया गया कि उसके खाते से 66 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। उसने बताया ​कि वो एक गरीब व्यक्ति है और 5 से 8 हजार रुपए मासिक भी मुश्किल से कमा पाता है। ऐसे में आयकर विभाग की ओर से लगाया गया 10 हजार रुपए जुर्माना भी वो नहीं भर सकता है। 

दूसरी हैरान करने वाली बात ये है कि जो व्यक्ति ब्लो पोवर्टी लाइन यानी BPL की श्रेणी में आता है। जो मासिक रकम भी उतनी नहीं कमा पाता कि उसका घर चल सके, तो उसके खाते से करोड़ों की रकम कैसे ट्रांसफर क जा सकती है। गोंविद के अनुसार उसने अपने जीवन में कभी आयकर विभाग को नहीं देखा था।

सोचने वाली बात यह है कि जब इस व्यक्ति ने कभी आयकर विभाग का कार्यालय नहीं देखा और न ही कार्यालय के अधिकारियों को देखा है, तो उसे आयकर विभाग का नोटिस कैसे मिला। इस नोटिस के आने के बाद गोविंद उसका परिवार और उसके जानने वाले भी इस बात से हैरान हैं। 

बता दें कि राजस्थान के अजमेर में भी इसी साल मार्च में इसी तरह का मामला सामन आया था। यहां ईंट-भट्ठा मजदूर के नाम पर 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। यहां भी पीड़ित को इस बात का पता तब चला जब आयकर विभाग ने उसे इतनी बड़ी रकम के ट्रांजेक्शन का नोटिस भेजा। 

पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसके नाम से फर्जी पैन कार्ड बनाकर बैंक में खाता खोला गया था। वहीं इसके बाद आरोपियों ने कंपनी बनाकर करोड़ों का लेन-देन किया गया, जबकि वह ईंट भट्ठे में मजदूरी कर गुजर बसर करता है।

इस ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर पुखराज ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि अज्ञात स्थानीय व्यक्ति या परिचित उसका फर्जी पैनकार्ड बनाकर उसी के नाम से बैंक खाता खोल कर व्यवसाय कर रहा है। पुखराज ने कहा था कि आयकर विभाग की ओर से जो पैनकार्ड बताया गया वो उसका है ही नहीं। 

पीड़ित का कहना था कि आरोपियों ने मिलीभगत कर धोखाधड़ी कर उसके नाम से बैंक में फर्जी खाता और फर्जी फर्म खोला था। वहीं  फर्जी पैनकार्ड बनवाकर लेन-देन किया था।

 Bhilwara news | Income tax |  Rajasthan news | income tax department

ये भी पढे़ं –

कोर्ट में रूबैया सईद की 33 साल बाद गवाही, कहा- यासीन मलिक ने किया था मुझे किडनैप 

युवती को बॉयफ्रेंड के सामने फार्ट रोकना पड़ा महंगा, जानिए क्यों होती हैं ये समस्या और क्या है सॉल्यूशन

ललित मोदी-सुष्मिता सेन की शादी: ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को बेटर हाफ बताया‚ फिर दी सफाई‚ ऐसा है Lalit Modi का निजी और IPL से जुड़ा जीवन

 19 साल पुराने कबुतरबाजी केस में सिंगर Daler Mehandi को 2 साल की जेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं

हजयात्रा में मुस्लिम क्या करते हैं, क्या है हज?

श्रीलंका में जनता बेकाबू, प्रेसीडेंट हाउस को घेरा, राष्ट्रपति देश से फरार‚ प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा‚  ताजा अपडेट में देखें पूरा हाल

छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी हैवानियत:दुष्कर्म कर गुप्तांग में तवे का मूठ डाला, महिला ने बचाव की कोशिश की तो कर दी हत्या 

 ये क्यूट Rain Bugs क्यों हो रहे विलुप्त!

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की लाइफ स्टोरी के बारे में और ज्यादा व पूरी जानकारी यहां देखें

 मूसेवाला का SYL गाना बैन: बंदी सिखों की रिहाई और पंजाब-हरियाणा के विवादित नहर के मुद्दे की बात, YouTube से भी हटाया

Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा

अर्नब की चैट में नए खुलासे: अर्नब को पहले से ही सरकार के कई फैसले पता थे; चाहे वो बालाकोट स्ट्राइक हो या कश्मीर में 370 को हटाने का फैसला

BIHAR ELECTION 2020 : चुनाव से पहले NDA में दरार दिखी, LJP ने नितीश के नेतृत्व को नकारा, लेकिन BJP से एलाइंस को तैयार 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *