Bobby Kataria की गिरफ्तारी: सोशल मीडिया सेलिब्रिटी को कोर्ट का गैर-जमानती वारंट‚ सड़क पर जाम छलकाने का आरोप Read it later

Bobby Kataria: सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बॉबी कटारिया (Social Media Influencer Bobby Kataria) को जल्द ही उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और YouTuber पर देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोककर जाम छलकाने (Accused Of Drinking Alcohol On Road) का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इधर बॉबी पर पुलिस को धमकाने का भी आरोप लगा है।

 

Table of Contents

बॉबी को तलाश कर रही पुलिस

देहरादून पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि बॉबी (Media Influencer Bobby Kataria) की तलाश कर गिरफ्तर में लेने के लिए पुलिस की एक टीम हरियाणा और आसपास के स्टेट्स में भेजी गई है। बता दें कि बॉबी हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी हैं। सोशल मीडिया पर उनके 6.30 लाख के आसपास फॉलोअर्स हैं।

The incident took place in January this year. Kataria boarded the SpiceJet flight from Dubai. A police complaint was lodged: Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia on a video purportedly showing social media influencer Bobby Kataria smoking on a SpiceJet flight https://t.co/Z2UYj8zgmb

— ANI (@ANI) August 11, 2022

 

विमान में धूम्रपान करते वीडियो भी बनाया था

इससे पहले YouTuber पर भी स्पाइसजेट प्लेन में धूम्रपान करते हुए पिक्चर सामने आई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।  एयरलाइंस ने बयान दिया था कि इस साल जनवमरी में उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की थी और कटारिया को अगले 15 दिन के लिए स्पाइसजेट की फ्लाट में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि कटारिया ने इस मामले पर अपनी बात भी रखी।

 

Haryana | The video in which I was seen smoking is not a normal airplane, it was a dummy plane and that was a part of my shooting in Dubai. Taking lighter inside the plane is not allowed: Social media influencer Bobby Kataria (11.08) https://t.co/LUOdL9xCAR pic.twitter.com/D4p6Ccv5PL

— ANI (@ANI) August 11, 2022

 

बॉबी ने दी थी सफाई

बॉबी ने बयान दिया था कि जिस वीडियो में मैं स्मोक करते हुए दिख रहा हूं वो नॉर्मल पैसेंजर फ्लाइट नहीं बल्कि एक डमी फ्लाइट थी….. जो दुबई में मेरी शूटिंग के दौरान शूट किया गया था।   मैं सभी से पूछना चाहता हूं कि एक लाइटर कैसे प्लेन के अंदर जा सकता है? लाइटर को स्कैनर में डिटेक्ट कर लिया जाता है। सिगरेट को कैरी किया जा सकता है, मगर लाइटर को स्कैन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा था कि ये  वीडियो 2019-20 का है ये प्लेन एक नकली प्लेन था।

 

Social media influencer- #BobbyKataria smokes inside a plane, endangering the lives of his fellow passengers.

Will @JM_Scindia take action on him ??? pic.twitter.com/kqV1NWLIGr

— Rishi Bagree (@rishibagree) August 11, 2022

 

बॉबी कटारिया का नाम ट्रेंड कर रहा है

बॉबी (Bobby Kataria) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, “जिसमें वो कहते नजर आए थे कि बॉबी कटारिया का नाम ट्रेंड कर रहा है…। बड़े-बड़े पर्सन मेरा नाम लेकर पब्लिसिटी पा रहे हैं….। मैंने हमेशा कहा हे कि आप मेरे नाम के बहाने आराम से पब्लिसिटी पा सकते हैं, अब चाहे मुझसे जुड़ी वो अच्छी खबर हो या खराब खबर… । आप जान चुके होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं…।

Police Will Arrest Social Media Influencer Bobby Kataria | Media Influencer Bobby Kataria | Accused Of Drinking Alcohol On Road | Court Issues Nonbailable Warrant | 

ये भी पढ़ें –

Raju Srivastav Health Update : राजू के ब्रेन डेड की खबरों को मैनेजर ने नकारा, प्रार्थना का दौर जारी‚  पत्नी ने मीडिया में चल रही पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट की खबरों को किया खारिज

 Raju Srivastava On Ventilator: अभी राजू का ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा‚ हार्ट के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज था

 Vishal Bhardwaj Biography: कभी दिल्ली प्रगति मैदान के फूड फेस्टिवल्स में बजाते थे हारमोनियम‚ आज हैं बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक

Boycott Laal Singh Chaddha: जानें आमिर की फिल्म का बॉयकॉट करने का श्रावण मास से कनेक्शन

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *