Keeway SR125: कीवे ने भारत में लॉन्च की सस्ती बाइक‚ यामाहा RX100 की यादें हुई ताजा, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की A to Z डिटेल्स Read it later

Keeway SR125: अमेरिकी कंपनी Keyway ने भारतीय बाजार में एक नई ‘एसआर 125’ बाइक लॉन्च की है। ‘2022 Keyway SR 125′ को बाइक लवर्स 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 300cc स्कूटर और 250cc boobers वाली कंपनी की इस बाइक में 125CC का डिस्प्लेसमेंट दिया गया है।

Keyway SR 125 3 कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी (2022 Keeway SR125 Bike Features)

कंपनी ने Keyway SR 125 को बेहद सिंपल 90s के दौरा के डिजाइन के आधार पर बनाया है। टियर ड्रॉप शेप के साथ कॉम्पैक्ट साइड पैनल दिया गया है। ऊपर की तरफ छोटा हैलोजन हेडलाइट, सिंगल पॉड कलर डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। बाइक व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यामाहा की 90s के दौर की सक्सेस बाइक RX100 की याद दिलाती है बाइक

स्ट्रीट स्टाइल रि इस मोटरसाइकिल का लुक Yamaha RX100 की याद दिलाता है। सिंगल पीस सीट पर थोड़ा सा कंट्रास्ट के साथ टैन ब्राउन कलर दिया गया है। गोल आकार की टेल लाइट और इंडिकेटर इसे क्लासिक बाइक की श्रेणी का बनाते हैं।

बाइक का स्पेसिफिकेशन क्या हैॽ (Keeway SR125 Engine)

Keeway SR125 Specifications : सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन, 2 वॉल्व, SOHC और एयर कूल्ड इंजन इसमें दिया गया है।। 125cc के डिस्प्लेसमेंट वाली बाइक में 9000 RPM तक 9.7HP और 7500 RPM तक 8.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट यूजर्स को मिलेगा। Keyway जल्द ही SR250 मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।

Keyway SR 125
Image | Keyway

बाइक में 14.5 लीटर . का फ्यूल टैंक मिलेगा

5-स्पीड ट्रांसमिशन वाली बाइक में चेन ड्राइविंग सिस्टम दिया गया है। 120 किलो वजनी बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। फ्रंट और रियर ब्रेक सिंगल डिस्क से लैस हैं। बाइक में कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 17-इंच स्पोक व्हील्स मिलते हैं।

 

ये बाइक एक जिग-जेक स्टाइल पर बेस्ड है, इसका स्पेसिफिकेशन बेहद दिलचस्प हैं।  इसमें ऑल-पर्पस चंकी टायर्स दिए गए हैं। इन टायरों को दोनों सिरों पर स्पोक व्हील्स पर ड्रेप किया गया है।  फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क सेटअप है। पीछे की तरफ, आप डुअल स्प्रिंग-टाइप ट्यूबलर सस्पेंशन देख सकते हैं।

रियर टायर में भी मोटी चौड़ाई है जो बेहतर ऑफ-रोड हैंडलिंग के बराबर है। इसे लेकर मान सकते हैं कि कीवे ने इसे इस तरह से बनाया है कि यूजर्स इसे किसी भी समय सॉफ्ट ट्रेल राइड पर ले जा सकते हैं।

 

यहां से खरीदें

कीवे एसआर 125 बाइक भी होंडा शाइन और टीवीएस रेडर की तुलना में कमजोर दिखती है। बावजूद इसके बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये है।

इस बाइक को आप भारत में Kiway के शोरूम से एक हजार रुपये के टोकन अमाउंट से खरीद सकते हैं। रेडर और शाइन के अलावा इसका मुकाबला Honda SP125 और Bajaj Pulsar 125 से माना जा रहा है.

1.19 लाख की प्राइस रेंज में भारतीय ग्राहकों के पास TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ सीरीज जैसे विकल्प माैजूद हैं। ऐस में किवे किस इस बाइक को तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल सकता है।

Keeway SR125 | keeway bike price in india | keeway bike 125cc | keeway bike mileage | keeway bike wiki | keeway bike showrooms in india

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *