RAS 2018 Interview: पूछे गए रोचक सवाल आप भी जानिए, पचकूटा किसे कहते हैं? क्या आप मारवाड़ी खाना बनाना जानते हो? कुबडपट्टी क्या होती है ? Read it later

RAS 2018 Interview: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित  RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 (RAS 2018) के इंटरव्यू मंगलवार 13 जुलाई को दिन में खत्म हुए और आयोग ने रात को ही परिणाम घोषित कर दिए। आपको बता दें कि आरपीएससी ने लॉकडाउन से अनलॉक होने के बाद राजस्थान का सबसे बड़ा भर्ती परिणाम जारी​ किया।

 

 जब आएएस टॉपर्स से उनके इंटरव्यू में सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्हें बताया गया कि उनसे कई ऐसे दिलचस्प सवाल भी पूछे गए, जिन्हें सुनकर वे खुद ही एक बार के लिए हैरान रह गए। लेकिन सभी कैंडिडेट्स ने इन रोचक और राजस्थान की पृष्टभूमि से जुड़े सवालों के बेबाकी से जवाब दिया।

आपके मन भी कोतुहल होगा कि आखिर ये सवाल थे क्या…. तो आइए हम इन्हीं टॉपर्स के जरिए वो सवाल और जवाब दोनों बताते हैं।

 

Table of Contents

ये भी पढ़ें –  क्या आप सिविल सर्विसेज एग्जाम में पूछे जाने वाले अजीबो गरीब सवाल और उनके जवाब जानना चाहेंगे? यदि हां तो हमारा दावा है कि आप हैरान होंगे और ये आपकी नॉलेज भी खूब बढ़ाएंगे

 

दरअसल, आरएएस इंटरव्यू (RAS 2018 Interview) में उम्मीदवार के आत्मविश्वास, ज्ञान और जिस क्षेत्र या स्थान से वह संबंधित हैं उसके बारे में वे कितना कुछ जानते हैं, इस बारे में भी सवाल पूछे जाते हैं।

जब हमने इन टॉपर्स से पूछे गए सवालों के बारे जाना तो उनका कहना था कि एकेडमिक के साथ-साथ सलेक्टर्स ने यह सवाल भी पूछा कि….. क्या आप मारवाड़ी खाना बनाना जानते हैं?

यदि आप जानते हैं तो आप क्या बना सकते हैं? यहां तक ​​कि भारत-चीन और पुलिस-बजरी माफिया गठजोड़ पर भी सवाल पूछे गए। क्योंकि ये सवाल राज्य और देश में मौजूदा स्थिति से जुड़े थे।

 

दूसरों की तुलना में आपको मच्छर क्यों ज्यादा काटते हैं?

 

जानिए टॉपर्स से कैसे पूछे गए ये रोचक सवाल (RAS 2018)

आरएएस 2018 (RAS 2018) में टॉप करने वाली मुक्ता राव से पूछा गया कि 5 राज्यों के चुनाव के बाद हाल ही में नियुक्त किए गए नए मुख्यमंत्रियों के नाम क्या हैं?

इसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु में सीएम एमके स्टालिन, केरल में सीएम पिनरई विजयन और पुडुचेरी के एन रंगास्वामी का नाम लिया,

लेकिन असम के सीएम के नाम पर वे अटक गईं। बता दें कि असम में सर्बानंद सोनोवाल के बाद अब हेमंत बिस्वा शर्मा नए सीएम बन गए हैं।

एक अन्य टॉप्र संजय बुगलिया से पूछा गया कि कुबड़पट्टी क्या है? यह बहुत कठिन प्रश्न था।

 

कुबड़पट्टी

दरअसल, कुबड़पट्टी अजमेर (RAS 2018 Interview) और नागौर जिले का वह इलाका है जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से लोगों की कमर कूबड़ हो जाती है।

टॉपर यतींद्र पोरवाल से पूछा गया कि धर्म क्या है और उनसे पूछा गया कि दुनिया में कितने प्रकार के धर्म हैं?

इस उन्होंने उत्तर दिया कि मनुष्य का कर्तव्य उसका धर्म है और वह संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके।

इसी तरह टॉपर विशाल वर्मा से पूछा गया कि चौथ का बरवाड़ा मंदिर में कितनी सीढ़ियां हैं? वह इसका जवाब नहीं दे सके और इंटरव्यू कमेटी से माफी मांगी।

 

बरवाड़ा मंदिर
यह चौथ का बरवाड़ा मंदिर है। इसमें 700 सीढ़ियां हैं।

 

आपको बता दें (RAS 2018 Interview) कि मंदिर तक पहुंचने के लिए 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। एक उम्मीदवार से पूछा गया कि भारत और चीन के बीच क्या समस्या है? और भारत समस्या है या चीन समस्या है। उम्मीदवार ने उत्तर दिया कि चीन न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक समस्या है और भारत दुनिया की हर समस्या का एकमात्र समाधान है।

 

पचकूट
पचकुटा राजस्थान में खाई जाने वाले सब्जी है। ये कैर, कुमटिया,सांगरी, गोंदा और बबूल की फली को मिला कर बनाई जाती है।

 

 

अन्य उम्मीदवार मनीष छरंग से पूछा (RAS 2018 Interview) कि पचकूट किसे कहते हैं और इसमें क्या होता है? उनसे यह भी पूछा गया कि नागौर में किस लोक देवता ने 29 उपदेश दिए,

जिन्होंने पर्यावरण और जीव रक्षा के लिए भी काम किया है? ये दोनों प्रश्न मनीष बहुत ही सरल थे। मनीष छरंग से यह भी पूछा गया कि सिक्के खुरदरे क्यों होते हैं?

छरंग ने बताया था कि पचकुटा राजस्थान में खाई जाने वाली सब्जी है। इसे कैर, कुमटिया, सांगरी, गोंद और बबूल की फली मिलाकर बनाया जाता है।

इन पांचों वनस्पतियों को सुखाकर भंडारित यानि स्टोर किया जाता है और पूरे साल खाया जा सकता है। वहीं दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने जांभोजी भगवान और उनकी 29 शिक्षाओं की जानकारी दी।

सिक्कों के खुरदरेपन के बारे में उन्होंने कहा कि इससे सिक्कों से धातु की चोरी और नकली होने की संभावना समाप्त हो जाती है।

 

टॉप 10 में रहे सिद्धार्थ संदू को बताया गया कि आप एसडीएम हैं और आपके इलाके में बाल विवाह हो रहा है। शादी रोकने पर परिजन आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं, अब आप कैसे हालात को संभालेंगे? सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने जवाब दिया कि ऐसे हालात में जल्दबाजी की जगह समझाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और बाल विवाह को हर स्तर पर परिजनों को पूरा आश्वासन देकर रोका जाएगा। (RAS 2018) वहीं परिवार को मजबूर करने की बजाय दूसरे विकल्पों के जरिए शादी को रोका जाएगा।

 

सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात देवीलाल यादव से पूछा गया कि पुलिस और बजरी माफिया की सांठगांठ पर उनके क्या विचार हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि पूरा मामला खनन विभाग से जुड़ा है और इसमें पुलिस की कोई सीधी भूमिका नहीं है, इसलिए यह धारणा भी गलत है।

 

Interesting Questions RAS 2018 | Do You Know How To Cook Marwari | Rajasthan administrative service | interesting questions asked in interview |  interesting questions asked in RAS 2018 interview

 

ये भी पढ़ें –

आजाद भारत का सबसे बड़ा गैंगरेप स्कैंडल: 30 साल पहले 100 लड़कियों से यौन शोषण‚ अजमेर दरगाह के खादिम ने दिया था घटना को अंजाम, अब नूपुर के सिर पर इनाम देकर सलमान चिश्ती चर्चा में

छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी हैवानियत:दुष्कर्म कर गुप्तांग में तवे का मूठ डाला, महिला ने बचाव की कोशिश की तो कर दी हत्या 

 ये क्यूट Rain Bugs क्यों हो रहे विलुप्त!

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की लाइफ स्टोरी के बारे में और ज्यादा व पूरी जानकारी यहां देखें

 मूसेवाला का SYL गाना बैन: बंदी सिखों की रिहाई और पंजाब-हरियाणा के विवादित नहर के मुद्दे की बात, YouTube से भी हटाया

Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा

ग्रामीण डाक सेवा 2022 का रिजल्ट जारी‚ 4 सटेप्स में यहां देखें

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *