क्या आप सिविल सर्विसेज एग्जाम में पूछे जाने वाले अजीबो गरीब सवाल और उनके जवाब जानना चाहेंगे? Read it later

सिविल सर्विसेज एग्जाम
सांकेतिक फोटो।

‘सिविल सेवा परीक्षा’ भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. भारत के हर एक बच्चे का सपना होता है कि वो IAS की परीक्षा पास करे, लेकिन ये सपना कुछ एक का ही पूरा हो पाता है। IAS की परीक्षा ही नहीं, इसके ‘पर्सनालिटी टेस्ट’ में भी प्रश्नों का नेचर ऐसा  होता है कि कैंडिडेट्स गच्चा खा जाते हैं। आज हम आपके लिए IAS परीक्षा के ‘पर्सनालिटी टेस्ट’ में पूछे गए कुछ ऐसे ही हैरान करने वाले प्रश्न लेकर आए हैं जो आपके दिमाग़ की गुल बत्ती को जला देंगे।

Table of Contents

तो चलिए अपने दिमाग़ के घोड़े दौड़ाइए और तुंरत इन 15 सवालों का सही जवाब दीजिये-

1. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?

केंडिडेट ने जवाब दिया: सर मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा. 


2- आदर्श और अनुपम (जुड़वां) मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में मनाते हैं ये कैसे संभव है?

केंडिडेट ने जवाब दिया: मई उस जगह का नाम है जहां वो दोनों पैदा हुए.  

3- आप एक कच्चे अंडे को कॉन्क्रीट की फ़र्श पर कैसे गिराएंगे कि वो टूटे नहीं? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: कॉन्क्रीट का फर्श बेहद मज़बूत होता है वो नहीं टूटेगा. 

4- अगर 2 कंपनी है और 3 भीड़ है तो 4 और 5 क्या होंगे? 

 केंडिडेट ने जवाब दिया: 9 होंगे

5- एक बिल्ली के 3 बच्चे थे: जनवरी, मार्च और मई. What was the mother’s name? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: मां का नाम ‘What’ था

7- मोर अंडे नहीं देते हैं. फिर वो बच्चे कैसे पैदा करते हैं?

केंडिडेट ने जवाब दिया: क्योंकि अंडे मोरनी देती है.

8- जेम्स बॉन्ड को बिना पैराशूट के हवाई जहाज से बाहर धकेल दिया फिर भी वो बच गया, कैसे ? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: क्योंकि विमान रनवे पर खड़ा था.

9- एक आदमी बिना नींद के 8 दिन कैसे रह सकता है? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: रात में सो कर. 

10- नाग पंचमी का ऑपोज़िट क्या होगा बताइये? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: नाग डिड नॉट पंच मी.  

11- यदि आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे हैं और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: बहुत बड़े हाथ.


12- क्या आप 3 Consecutive Days के नाम बता सकते हैं Wednesday, Friday, or Sunday शब्द का प्रयोग किए बिना?  

केंडिडेट ने जवाब दिया: Yesterday, Today And Tomorrow. 


ये भी पढ़ें –  RAS 2018 के इंटरव्यू में पूछे गए रोचक सवाल आप भी जानिए: पचकूटा किसे कहते हैं? क्या आप मारवाड़ी खाना बनाना जानते हो? कुबडपट्टी क्या होती है ?


13- अगर एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लगाते हैं, तो इसे बनाने में 4 आदमी को कितना समय लगेगा? 

केंडिडेट ने जवाब दिया: कोई समय नहीं क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है.


 14- केवल एक पंक्ति का प्रयोग करके क्या आप इस समीकरण को सही बना सकते हैं? 5 + 5 + 5 = 550  

केंडिडेट ने जवाब दिया: पहले 5 के बाद जो + है उस पर एक झुकी हुई रेखा खींचने पर ये 4 बन जाएगा. इस तरह से ये 545 + 5 = 550 हो जायेगा.


15- एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई जाती है. जेल में उसे 3 कमरों में से एक का चयन करने का कहा जाता है. पहले कमरे में भयंकर आग जल रही है, दूसरा कमरा बंदूक थामे खूंखार हत्यारों से भरा है, जबकि तीसरा कमरा उन शेरों से भरा है जो 3 साल से भूखे हैं. कौन सा कमरा उसके लिए सबसे सुरक्षित है?  

केंडिडेट ने जवाब दिया: तीसरा कमरा, क्योंकि 3 साल से बिना कुछ खाए शेर मर चुके होंगे.


Inspiring Story | Success Story | IAS | UPSC | IAS Topper | Sarkari Naukri


ये भी पढ़ें –

आजाद भारत का सबसे बड़ा गैंगरेप स्कैंडल: 30 साल पहले 100 लड़कियों से यौन शोषण‚ अजमेर दरगाह के खादिम ने दिया था घटना को अंजाम, अब नूपुर के सिर पर इनाम देकर सलमान चिश्ती चर्चा में

छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी हैवानियत:दुष्कर्म कर गुप्तांग में तवे का मूठ डाला, महिला ने बचाव की कोशिश की तो कर दी हत्या 

 ये क्यूट Rain Bugs क्यों हो रहे विलुप्त!

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की लाइफ स्टोरी के बारे में और ज्यादा व पूरी जानकारी यहां देखें

 मूसेवाला का SYL गाना बैन: बंदी सिखों की रिहाई और पंजाब-हरियाणा के विवादित नहर के मुद्दे की बात, YouTube से भी हटाया

Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *