पर्सनल लोन देने वाली 2000 Apps का सफाया: Google Play Store पॉलिसी के खिलाफ काम कर रहीं थी एप्स Read it later

Google removes over 2,000 personal loan apps

Google removes over 2,000 personal loan apps: जिस ऐप से आपने पर्सनल लोन लिया है या लेने का विचार बना रहे हैं शायद वो एप आपको प्ले स्टोर पर अब ढूंढने से भी न मिले। वजह ये कि Google ने भारत में अपने ऐप मार्केटप्लेस से करीब  2,000 पर्सनल लोन देने वाली ऐप्स (personal loan apps) को ब्लॉक कर दिया है। Google ने बताया है कि ये सभी एप्स गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहीं थी। 

गूगल एशिया-पैसिफिक के ट्रस्ट एंड सेफ्टी के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख सैकत मित्रा (Senior Director and Head of Trust & Safety for Google Asia-Pacific Saikat Mitra) के अनुसार प्ले स्टोर से ऋण देने वाली ऐप्स को बड़े स्तर पर हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की  आधे से ज्यादा ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। Google लंबे समय से इन पर नजर बनाए हुए था और इससे जुड़े दूसरे पक्षों के साथ इसे लेकर काम कर रहा था। इनमें गवर्नमेंट एजेंसियां, मीडिया और कुछ सलाहकार यूजर्स शामिल हैं।

Table of Contents

उल्लंघन करने वालों पर लगाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैकेनिज्म

गूगल कंपनी ने प्ले स्टोर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैकेनिज्म को एक्टिव किया हुआ है। इनमें से जो नीति विरुद्ध बातें सामने आईं, उसके आधार पर इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया।

मित्रा के अनुसार इंडोनेशिया जैसे देशों में भारत के कंपेयर में गलत  व्यावसायिक तरीके अपनाने वाली ऐप्स को ब्लॉक करना ज्यादा आसान है। वजह ये कि वहां पर केवल सरकार द्वारा स्वीकृत और अधिकृत ऐप ही लोन दे सकती है। मेरा मानना है कि भारत सरकार को भी इस तरह की योजना पर विचार करना चाहिए।

हाई इंटरेस्ट के साथ ज्यादा प्रोसेसिंग फीस के नाम पर यूजर्स को लूटा गया 

Google ने साफ किया है कि Play Store पर ब्लॉक किए गए ऐप्स को कंपल्सरी तौर पर ज्यादा इंटरेस्ट और ज्यादा प्रोसेसिंग फीस के साथ बेहुदा या अपमानजनक तरह की शर्तों पर मनमानी करते हुए लोन ऑफर कर रहे थे। जबकि गूगल की पॉलिसीज के मुताबिक यूजर्स का इस तरह से फायदा कतई नहीं उठाया जा सकता। ऐसे में इस तरह की एप्स को हटाने कें कंपनी के अपने स्टैंडर्ड और क्राइटेरिया है। 

ऑनलाइन क्रेडिट को लेकर कई शिकायतें मिल रहीं थी 

ऑनलाइन लेंडिंग में कई ऐसे इश्यू सामने आए हैं, जिसके चलते गवर्नमेंट एजेंसियों और RBI को नियमों को सख्त करना पड़ा है।  गूगल ने ये भी कहा है कि हमनें फिलहाल ये जांच नहीं कि है कि जो एप्स ब्लॉक की गई हैं उनका संबंध चीन से था या नहीं। 

Google removes over 2,000 personal loan apps | personal loan apps | Reserve Bank of India | Saikat Mitra | Senior Director and Head of Trust & Safety for Google Asia-Pacific Saikat Mitra | 

 ये भी पढ़ें 

Dominos के इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना पड़ा भारी‚ देना पड़ा 3.7 लाख रुपए का हर्जाना‚ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का आरोप 

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala : किस के हाथों में हाेगी झुनझुनवाला की 46 हजार करोड़ की सल्तनत‚ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में थे शुमार‚ जानिए सबकुछ

RBI Monetary Policy: ब्याज दरें 0.50% बढ़ीं‚ आसान भाषा में जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

कोरोनाकाल में लोन किश्त नहीं दे पाए‚ हालात सुधरे तो ब्याज सहित चुकाया‚ लेकिन CIBIL SCORE अभी भी खराब है‚ जानिए कैसे सुधारें

 यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

 खूब चलाएं AC‚ बिजली का बिल आएगा शून्य‚ बस कर लें ये काम 

 National Pension Scheme: पत्नी के नाम जल्द खुलवा लें बैंक एकाउंट, हो जाएंगे मालामाल, जानें किस तरह मिलेगा फायदा 

ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी

 अब डेबिट कार्ड ही नहीं CREDIT CARD भी UPI से होंगे लिंक‚ RBI ने कही ये बात

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *